HomeदेशUP: सीतापुर में कथित धर्मांतरण के आरोप में दो ईसाई गिरफ्तार.. मिशनरी...

UP: सीतापुर में कथित धर्मांतरण के आरोप में दो ईसाई गिरफ्तार.. मिशनरी गतिविधियों की जांच के लिए SIT गठित

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि हरजीत और सुनीता मसीह को 15 सितंबर को हिरासत में लिया गया है. उन पर आरोप है कि वे लोगों को बीमारी से ठीक करने और अन्य लालच देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित कर रहे थे.

Sitapur, Uttar Pradesh: बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दो ईसाई लोगों को कथित तौर पर अवैध धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हरजीत और सुनीता मसीह को 15 सितंबर को हिरासत में लिया गया है. उन पर आरोप है कि वे लोगों को बीमारी से ठीक करने और अन्य लालच देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में धार्मिक साहित्य भी बरामद करने का दावा किया है.

इससे पहले भी हो चुकी हो चुकी है गिरफ्तारी

एसपी द्विवेदी ने बताया कि हाल के हफ्तों में, सीतापुर के सिधौली में दो और निगोही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मसीही मिशनरी गतिविधियों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले की जांचों में कुछ ट्रस्टों से आर्थिक सहायता मिलने के संकेत मिले थे, लेकिन उस दिशा में जांच आगे नहीं बढ़ाई गई.

जांच के लिए SIT गठित

राजेश द्विवेदी ने कहा कि सीतापुर में कथित अवैध धर्म परिवर्तन और विदेशी फंडिंग की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) बना दी है. यह टीम पता लगाएगी कि फंड कहां से आ रहा है, आरोपी किन-किन गतिविधियों में शामिल हैं, और अब तक कितने लोगों का धर्म बदला गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं हर हफ्ते व्यक्तिगत रूप से इसके काम की समीक्षा करूंगा.

SIT का नेतृत्व एक सर्कल अधिकारी करेंगे और इसमें स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), निगरानी और साइबर सेल के अधिकारियों के साथ- साथ संबंधित पुलिस थानों के जांच अधिकारी भी शामिल होंगे.

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हरजीत और सुनीता मसीह पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe