Kannauj, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे एक कॉलेज कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा के बारे में बात करने पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खान (Afaq Khan) को लाइन हाजिर कर दिया गया. हिंदू संगठनों ने आफाक खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
क्या है पूरा मामला?
कन्नौज में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आफाक खान ठठिया के आदर्श नगर इंटर कॉलेज में एक प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, ट्रैफिक शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की. आफाक खान ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी कई करह की नसीहतें दी.
पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में क्या कहा था?
सब इंस्पेक्टर आफाक खान ने आगे पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में बात करते हुए कहा कि अरब देशों में पहले बेटियों को मार दिया जाता था. उनकी कोई शादी नहीं करता था. शादी को तौहीन समझा जाता था. मोहम्मद साहब आए और उन्होंने बेटियों को बचाने के लिए कोशिशें कीं. मोहम्मद साहब ने बेटियों को सुरक्षा दी. जिस घर में बेटी पैदा होती है उसे घर में रहमत बरसती है.
लोकेशन : कन्नौज, यूपी
पैगम्बर मोहम्मद (ﷺ) की तालीमत बताने पर सब इंस्पेक्टर आफ़ाक़ खान लाइन हाजिर।
इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में बेटियों पर इस्लाम की शिक्षा पर भाषण देते हुए पैगम्बर मोहम्मद (ﷺ) की तालीमत बताई जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई थी। विश्व हिंदू परिषद और… pic.twitter.com/cQnnaSiYuq
— The Muslim (@TheMuslim786) December 17, 2025
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
आफाक खान के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में बात करना हिंदू संगठनों को पसंद नहीं आया और शिकायत दर्ज कराई. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस मुख्यालय में जाकर एसपी विनोद कुमार को शिकायत पत्र सौंपा.
हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि आफाक खान वर्दी पहनकर इस्लामिक शिक्षा की बातें कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. वह अपनी कट्टरपंथी मजहबी सोच दिखा रहे हैं.
हिंदू संगठनों ने ये भी आरोप लगाया कि आफाक खान हिंदुओं को टारगेट करते हैं. हिंदू लिखे की गाड़ियों रोकते हैं, जबकि अपने समाज के साथ ऐसा नहीं करते हैं. हिंदू संगठन ने अफाक खान को निलंबित करने की मांग की.
सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप
आफाक खान के लाईन हाजिर होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बेटियों पर इस्लाम की शिक्षा पर भाषण देने के चलते सब इंस्पेक्टर अफाक खान को लाइन हाजिर कर लिया गया है, लेकिन सम्भल के सीओ अनुज चौधरी सम्भल मे खाकी वर्दी मे एक पदयात्रा मे हनुमान जी का गदा ले कर घूम रहे थे उन्हें तो लाइन हाजिर नही होना पड़ा, क्यों.

