वंदे भारत ट्रेन का अब इमरजेंसी ब्रेक हुआ जाम, यात्रियों को दूसरी ट्रेन की मदद से वाराणसी पहुंचाया गया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बुलंदशहर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया. वैर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, यह ट्रेन यात्रियों को लेकर दिल्ली से बनारस जा रही थी. तकनीकी खामियां होने के चलते वंदे भारत ट्रेन के पैसेंजर्स को शताब्दी एक्सप्रेस से बनारस के लिए रवाना किया गया. इस कारण दिल्ली से बनारस का रूट तीन से चार घंटे लेट हुआ. किसी भी तरह की सवारी की हताहत होने और घायल होने की खबर नहीं है.

खुर्जा जंक्शन के एसएसआई वीके मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वैर स्टेशनों के पास सी8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत का ब्रेक (ट्रेन नंबर 22436) फेल हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस में बुलंदशहर के वैर स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ट्रेन को वहीं पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

सूचना के बाद ट्रेन को मरम्मत के बाद सपोर्टिंग इंजन से खुर्जा जंक्शन लाया गया, जहां पर वंदे भारत के यात्रियों के लिए दिल्ली से स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस बुलाई गई और यात्रियों को उस में बिठाकर वाराणसी के लिए रवाना किया गया.

टेक्निकल फॉल्ट से इमरजेंसी ब्रेक हुआ जामः उत्तर मध्य रेलवे के वैर स्टेशन के पास सुबह लगभग आठ बजे सी8 कोच के ट्रेक्शन मोटर में बेरिंग डिफेक्ट के कारण वाराणसी वंदे भारत ट्रेन रुक गई. सूचना के बाद एनसीआर टीम की मदद से बेरिंग जाम की मरम्मत की गई, जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन की मदद से खुर्जा जंक्सन स्टेशन लाया गया.

यात्रियों को दूसरी ट्रेन से वाराणसी किया रवानाः ट्रेन में खराबी आने के बाद खुर्जा से यात्रियों का ट्रांसशिपमेंट करने के लिए दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस को बुलाया गया, जिसमें वंदे भारत के सभी यात्रियों को बैठा कर वाराणसी के लिए रवाना किया गया. ट्रांसशिपमेंट में सहायता के लिए एक वाणिज्यिक अधिकारी को भी रिप्लेसमेंट रेक पर भेजा गया.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe