Homeदेशएनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार एम. अतहरउद्दीन मुन्ने भारती के पिता हाजी कलामुद्दीन...

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार एम. अतहरउद्दीन मुन्ने भारती के पिता हाजी कलामुद्दीन का इंतकाल, शोक की लहर

वैशाली/बिहार: करनेजी पंचायत निवासी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व असिस्टेंट कमिशनर और एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार, ओखला प्रेस क्लब चेयरमैन एम. अतहरउद्दीन मुन्ने भारती के पिता हाजी कलामुद्दीन का देहांत 96 वर्ष की उम्र में दिल्ली में हो गया. उनकी वसीयत के मुताबिक़ देहांत के उपरांत उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव वैशाली जनपद के करनेजी पंचायत में हज़ारों लोगों ने नम आखों से विदाई दी.

करनेजी पंचायत के पूर्व मुखिया जहीरुद्दीन के बड़े भाई थे. श्री जहीरुद्दीन ने संवाददाता को बताया कि हाजी कलामुद्दीन साहब अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहते थे लेकिन उनकी आत्मा हमेशा अपने पैतृक गांव करनेज़ी में रहती थी. यही वजह थी कि दिल्ली में रहते हुए भी गांव के गरीब लोगों की हमेशा मदद किया करते थे.

श्री जहीरुद्दीन ने आगे बताया कि दिल्ली में देहांत के बाद उनके दर्शन के लिए मशहूर पत्रकार एनडीटीवी के ग्रूप एडिटर रविश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा, सुशील महापात्रा, करमवीर सिंह चिकारा सहित मीडिया जगत से सैकड़ों पत्रकार के अलावा राजनैतिक दलों के नेता पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग़ पासवान ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की.

इसके अलावा अन्य राजनैतिक दल के अतिरिक्त कई मशहूर हस्तियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

श्री जहीरुद्दीन ने आगे बताया कि अंतिम संस्कार के समय वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व मंत्री वृषण पटेल पुत्र शेर सिंह, करनेजी पंचायत मुखिया मालती देवी के अतिरिक्त कई अन्य हस्तियां शामिल थीं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe