‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब है बीजेपी को वोट देना’: अरविंद केजरीवाल

पांच राज्यों यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, और गोवा में विधानसभा के लिए चुनाव जारी हैं. राजनीतिक पार्टियां प्रचार के साथ साथ एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगाने का मौका नहीं छोड़ रही हैं.

ऐसे में आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज गोवा के पणजी में चुनावी रैली कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब है BJP को वोट देना. पिछली बार आपने कांग्रेस के 17 MLA बनाए जिसमें से 15 MLA पार्टी छोड़ कर चले गए, तो कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये लोग जीतने के बाद बीजेपी में चले जाते हैं.’

केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने मिल कर गोवा पर 24 हज़ार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है. अगर आप इन्हें दोबारा वोट देंगे तो 5 साल में 50 हज़ार करोड़ और उसके बाद 1 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा देंगे. अगर AAP को वोट देंगे तो हम पूरा कर्जा खत्म कर देंगे और बजट को मुनाफे में ले आएंगे.’

उन्होंने ने कहा कि हमारे लिए गोवा के लोग VIP हैं. जितनी तेजी से प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना उतनी ही तेजी से गोवा में सड़कें, बस स्टैंड और अन्य चीजें बनेंगी और आपके सभी काम होंगे.

उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया. इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे. गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘1960 से लेकर आज तक जितनी भी सरकारें आई उन्होंने गोवा को लूटा है. गोवा की पहली भ्रष्टाचार फ्री सरकार बनाएंगे… अगर कोई विधायक, मंत्री पैसे खाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, उससे जेल में चक्की पिसवाएंगे.’

वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी गोवा के मडगांव में चुनावी रैली कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पांच साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था. 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा इसलिए आएं क्योंकि वे गोवा को असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. जो असल मुद्दा गोवा के सामने हैं वह है रोज़गार. रोज़गार कैसे पैदा होगा.’

उत्तर प्रदेश की 70 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में आज मुख्य समस्याएं बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा और किसानों की समस्याएं हैं. जब नेता आपसे बात करने आते हैं तो इन मुद्दों पर बात क्यों नहीं होती.’

बता दें कि यूपी में कुल 403, जबकि पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं और इसके लिए मतदान शुरू हो गए हैं. 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी.

spot_img
1,707FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe