Waqf Amendment Act Protest Patna: वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन फिर से तेज हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज यानी कि रविवार, 29 जून को वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ भारी तादाद में लोग जमा हुए और इस कानून को वापस लेने की मांग की. ‘वक्फ बचाओ – संविधान बचाओ सम्मेलन’ का नेतृत्व इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कई अन्य मुस्लिम तंजीमों की ओर से किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल से भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
पांच लाख से ज्यादा तादाद में लोग पहुंचे
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कई अन्य मुस्लिम तंजीमों की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में पांच लाख से अधिक लोग जमा हुए और इस कानून के संसोधन का भारी विरोध जताया.
सलमान खुर्शीद से लेकर अख्तरुल इमान हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid), कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi), आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर तीखा विरोध जताया.
‘हम इस बिल को लागू नहीं होने देंगे’
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि वक़्फ़ संसोधन कानून को लेकर हमारा विरोध पूरी तरह से जायज है. आज तारीख ने हमें याद किया है. हमने मिलकर इस कानून का विरोध किया है, क्योंकि ये मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला है. उन्होंने कहा कि कागज कभी समन्दर को नहीं रोक पाया है और हम इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.
‘यह मुल्क नरेंद्र मोदी की जागीर नहीं’
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि लोकसभा में वक्फ़ बिल के समर्थन में अगर 288 वोट पड़े तो विरोध में 232 वोट पड़े जबकि मुस्लिम सांसदों की संख्या सिर्फ 24 है. 200 से ज्यादा देश के हिंदू भाई, दलित भाई, सिख भाई, ईसाई भाई जो सांसद हैं वो इस बिल के विरोध में खड़े थे. ये हमारे मुल्क की ख़ूबसूरती है जो कहती है कि मुल्क सबका है किसी एक की जागीर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुल्क नरेंद्र मोदी जी की जागीर नहीं है.
‘मुसलमान शरीयत के बगैर नहीं जी सकते’
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान ने वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ बोलते हुए कहा कि हमारे लिए देश का संविधान और इस्लाम का शरीयत भी अहम है. मुसलमान शरीयत के बगैर नहीं जी सकते जो उसे खत्म करना चाहेगा, हम उसका पंजा मरोड़ देंगे.
‘बिहार में इस बिल को लागू नहीं होने देंगे’
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वक़्फ़ संसोधन कानून पर सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने विरोध रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम बिहार में इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंकने का काम करेंगे और बिहार में इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.