हमारा मुक़ाबला बीजेपी से है: हाजी आरिफ अली

उत्तर प्रदेश के धौलाना विधानसभा सीट पर इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है और इस बार यहां से एआईएमआईएम ने हाजी आरिफ अली को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुक़ाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से है लेकिन जनता इस बार एआईएमआईएम को वोट क्यों दे? इसी बात को लेकर हाजी आरिफ अली ने SADAA Times से खास बातचीत की.

उन्होंने ने सदा टाइम्स से बातचीत में कहा कि जनता इस बार ओवैसी के आ जाने से बहुत खुश है और इस बार सभी लोग एआईएमआईएम को ही वोट करेंगे.

उन्होंने कहा कि समाज का हर तब्क़ा चाहे वह हिन्दू हों या मुस्लिम हमारे साथ हैं और सभी लोग एआईएमआईएम को ही जिताना चाहते हैं क्योंकि बाक़ी सभी प्रत्याशियों के मुक़ाबले एआईएमआईएम की छवि ज़्यादा अच्छी है. ओवैसी साहब की छवि भी बहुत अच्छी है और उनके लिए लोगों के दिलों में बहुत प्यार और इज़्ज़त है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद तोमर और मौजूदा बहुजन समाज पार्टी से विधायक असलम चौधरी जो अब समाजवादी में चलें गए हैं उन्होंने ने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं किया. स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया, महंगाई हर रोज़ बढ़ रही है और सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जब हम जनता के बीच जाते हैं और हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसलिए इस बार जनता मन बना चुकी है एआईएमआईएम को ही जिताना है.

उन्होंने कहा कि इस बार हमारा सीधा मुक़ाबला बीजेपी से है और उन्हीं को हराने के लिए एआईएमआईएम ने भी इस बार गठबंधन करके 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हम इस बार ज़रूर जीतेंगे.

हाजी आरिफ अली ने बताया कि बहुत जल्द ओवैसी साहब धौलाना आएंगे और डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे. उनके आने से AIMIM उम्मीदवार की जीत पक्की हो जाएगी.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर हम जीत के आये तो सबसे पहले लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे और उसके बाद जनता जैसे चाहेगी उसी हिसाब से विकास का काम किया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और मंहगाई पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मंहगाई इस क़दर बढ़ गयी है कि जो बीजेपी की सरकार है उसने मंहगाई और बेरोज़गारी को छुपाने के लिए हिन्दू मुस्लिम का नारा दे रखा है और ध्रुवीकरण के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि इस बार जनता शिक्षा, बेरोज़गारी और मंहगाई के नाम पर वोट देगी. जनता सब समझ चुकी है और इस बार किसी के बहकावे में नहीं आएगी.

बता दें कि धौलाना विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार धौलाना विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

धौलाना विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आती है. 2017 में धौलाना में कुल 34.90 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में बहुजन समाज पार्टी से असलम चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद तोमर को 3576 वोटों के मार्जिन से हराया था.

धौलाना विधानसभा सीट गाज़ियाबाद के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं विजय कुमार सिंह, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल को 501500 से हराया था.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 22 31 तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.

10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly 2022) 15 मई तक है.

spot_img
1,706FansLike
260FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe