Iran- Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच छठे दिन भी तनाव जारी है. दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमले कर रहे हैं. इसी बीच दोनों देशों के साथ- साथ कई देशों के बड़े लीडर बयान दे रहे हैं. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने ईरान को लेकर बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने बयान में कहा कि ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है.साथ ही ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग की है. आईए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने और क्या कहा….
अमेरिका मध्य पूर्व में अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग करते हुए कहा कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और सम्पूर्ण नियंत्रण है. कई रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका मध्य पूर्व में और अधिक लड़ाकू विमान भी तैनात कर रहा है.
‘ईरान के आसमान पर हमारा पूरा नियंत्रण’
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है. ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और तकनीक से नहीं की जा सकती. कोई भी अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 17, 2025
‘हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है’
ट्रम्प ने एक अन्य पोस्ट पर कहा कि हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित “सर्वोच्च नेता” कहां छिपा है. वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है. हम उसे मार नहीं सकते. कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं. हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है.
वहीं एक अन्य पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग की.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 17, 2025
मरने वालों की तादाद बढ़ी
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच बीते छह दिनों से जंग जारी है. ईरान इजराइली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 240 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 24 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.