Homeधर्म'हमें ऐसा देश चाहिए, जहां मस्जिद, मदरसा और मुसलमान न हो..' यति...

‘हमें ऐसा देश चाहिए, जहां मस्जिद, मदरसा और मुसलमान न हो..’ यति नरसिंहानंद का विवादित बयान

यति नरसिंहानंद ने कहा कि हम 100 करोड़ हिंदू हैं और हमारा एक भी देश नहीं हैं. यह हिंदूओं के लिए कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि हम 100 करोड़ हिंदूओं को अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जगह नहीं हैं.

Yati Narsinghanand Saraswati Controversial Statement: देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयान देना आम हो गया है. हिंदूवादी और दक्षिणपंथी नेता खुलेआम देश के मुसलमानों के खिलाफ बयान देते रहते हैं. साथ ही मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार की भी बात करते हैं. इसी बीच मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देखर सुर्खियों में रहने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिरा विवादित बयान दिया है. यति नरसिंहानंद ने कहा कि हमें एक ऐसा एक देश मिले, जहांमस्जिद हो, न मदरसा हो, न ही एक भी मुसलमान हो.

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि दुनिया में सभी के पास अपना देश हैं. इसाईयों के पास 100 से ज्यादा और मुसलमानों के पास 57 देश हैं. बौद्धों के आठ से नौ देश हैं.

‘100 करोड़ हिंदूओं का कोई देश नहीं’

यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि हम 100 करोड़ हिंदू हैं और हमारा एक भी देश नहीं हैं. यह हिंदूओं के लिए कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि हम 100 करोड़ हिंदूओं को अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जगह नहीं हैं.

यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि गांधी और नेहरू की गद्दारी के कारण हम 100 करोड़ हिंदूओं को अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जगह नहीं है.

‘ऐसा देश चाहिए जहां, एक भी मुसलमान न हो

यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि हम मां और महादेव से प्रार्थना करते हैं कि हमें भी एक देश दे, जहां न मस्जिद हो, न मदरसा हो, न ही एक भी मुसलमान हो. हम इससे थक चुके हैं, पूरी धरती हमारे हाथ से निकल चुकी है.

इस दौरान यति नरसिंहानंद ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि एक बेटा पैदा करने वाली हिंदू महिला नागिन के बराबर है, क्योंकि वह अपने बेटे का भाई पैदा नहीं करती.

यति नरसिंहानंद के इन बयानों के बाद माहौल गर्म हो गया है. मुस्लिम समुदाय और अमन पसंद लोग लगातार इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe