Iran On America: अमेरिका के ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के बाद तनाव और भी बढ़ गया है.एक तरफ हमला करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प धमकी देते हुए संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होने की बात कर हैं. वहीं दूसरी और ईरान सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को खुली धमकी दी है.
‘अमेरिका को देंगे करारा जवाब’
ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को धमकी देते हुए ‘करारा जवाब’ देने की चेतावनी दी है. ईरानी सेना के चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा कि हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है. जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है.
‘हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे’
मेजर जनरल अमीर हातामी ने आगे कहा कि हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे. हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे. आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए.
अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स पर किया था अटैक
बता दें कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे हमला किया था. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा.
ट्रंप ने दी थी धमकी
इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी देते हुए यह भी कहा था कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे.
ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच 11वें भी संघर्ष जारी है. दोनों देश एक- दूसरे के खिलाफ जमकर हमले कर रहे हैं. इसी बीच अमेरिका ने जंग के दसवें दिन ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइटों पर हवाई हमला कर दिया.