Homeविदेश'जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे...' ट्रम्प की धमकी पर ईरान के...

‘जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे…’ ट्रम्प की धमकी पर ईरान के सुप्रीम लीडर ने दिया जवाब

ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट रते हुए कहा कि हमें आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.

Iran- Israel War Update:  ईरान और इजराइल के बीच जंग बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के बढ़ते तनाव का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग करते हुए कहा कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और सम्पूर्ण नियंत्रण है. इसके बाद ईरान ने इन धमकियों पर पलटवार करते हुए कड़ा जवाब दिया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सख्त लहजे में कहा है कि हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.

‘अली खैबर लौट आए हैं’

ईरान इंटरनेशनल न्यूज़ आउटलेट के अनुसार, लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि अली खैबर लौट आए हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, यह कथन शिया इस्लाम के पहले इमाम और 7वीं शताब्दी में यहूदी शहर खैबर पर उनकी जीत का संदर्भ है.

‘जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे’

ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट रते हुए कहा कि हमें आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.

वहीं सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि इस्लामी गणराज्य ईश्वर की इच्छा से जायोनी शासन पर विजय प्राप्त करेगा.

डोनाल्ड ट्रम्प ने सरेंडर करने की बात की थी

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है. ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और तकनीक से नहीं की जा सकती. कोई भी अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता.

डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा था…

ट्रम्प ने आगे कहा था कि हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित “सर्वोच्च नेता” कहां छिपा है. वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है. हम उसे मार नहीं सकते. कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं. हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe