‘हम मुसलमानों को नहीं देंगे आरक्षण…’: अमित शाह

धनबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन पर कथित भ्रष्टाचार और कोयला तस्करी का आरोप लगाया. साथ ही भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाने के लिए मतदाताओं से भाजपा के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी एलान किया कि भाजपा राज्य में हर घुसपैठिए की पहचान करेगी और उन्हें यहां से बाहर निकालेगी. इसके अलावा, कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी भी बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते है. आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा, ‘आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है. आपका एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला झामुमो चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार आपको चाहिए.’

अमर उजाला की खबर के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि यहां कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं. आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोड़ों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लूटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी.’

शाह ने यह भी कहा, ‘इन्होंने (कांग्रेस-झामुमो) ने एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, भूमि घोटाला किया, खनन घोटाला किया, सेना की जमीन भी कब्जा ली, हजारों करोड़ का शराब का घोटाला किया. ये घोटाला करने वाली सरकार है. राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती. अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खरगे भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला. लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे.’

शाह ने झारखंड के धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. वे पिछड़े वर्गों और दलितों के आरक्षण को खत्म कर मुसलमानों को देना चाहते हैं. जब तक भाजपा का एक भी विधायक है, हम मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देंगे.’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि अगर झामुमो मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपये और कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये जब्त किए जाते हैं, तो यह किसका पैसा है? उन्होंने कहा कि यह धनबाद के युवाओं और माताओं से लूटा गया धन है. उन्होंने सोचा कि वे इस तरह लूटपाट करके बच सकते हैं. बस भाजपा की सरकार बनाएं और हम इन लुटेरों को ठीक कर देंगे.

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी रही है. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि “राहुल गांधी की चार पीढ़ियां आपके आरक्षण को छू नहीं सकतीं. झामुमो-राहुल बाबा देश को जातियों के आधार पर बांट रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के कल्याण के लिए केवल चार श्रेणियां बनाई हैं. गरीब, किसान, युवा और महिलाएं. केंद्रीय गृह मंत्री ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह अगले पांच सालों में झारखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी और “झामुमो-कांग्रेस नेताओं द्वारा लूटा गया प्रत्येक पैसा सरकार के खजाने में वापस लाया जाएगा.”

spot_img
1,706FansLike
256FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe