Who Is Arwa Hanin Elrayess: यूनाइटेड किंगडम की सबसे पुरानी और प्रभावशाली विश्वविद्यालय सोसायटियों में से एक, ऑक्सफोर्ड यूनियन (Oxford Union Election) का चुनाव हुआ. इस चुनाव में फिलिस्तीनी स्टूडेंड अरवा हनिन एलरायस (Arwa Hanin Elrayess) ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. ऑक्सफोर्ड यूनियन के 202 सालों के इतिहास में पहली बार कोई फिलिस्तीनी स्टूडेंड अध्यक्ष बनीं हैं. तो आईए जानते हैं कि कौन हैं अरवा हनिन और कितने वोटों से जीत दर्ज की.
ऑक्सफोर्ड यूनियन के चुनाव में अरवा हनिन एलरायस को 757 फर्स्ट-प्रेफरेंस वोट मिले, जो उनके सबसे करीबी विरोधी से 150 वोट ज्यादा थे. वहीं वोटर टर्नआउट 1,528 रहा, जो पिछले चुनाव से काफी ज्यादा था.
ऑक्सफोर्ड यूनियन की अध्यक्ष बनने के बाद अरवा हनीन के दुनिया भर में चर्चा हो रही है. अरवा के पिता ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है.
अरवा हनीन के पिता ने क्या कहा?
अरवा हनीन के पिता मोहम्मद एलरायस ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे अपनी बेटी अरवा हनीन एलरायस पर बहुत गर्व है, जिन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन की अध्यक्ष चुने जाने वाली पहली अरब महिला, पहली फिलिस्तीनी और पहली अल्जीरियाई बनकर इतिहास रच दिया है.
यूनियन की स्टैंडिंग कमेटी में करती हैं काम
अरवा हनीन एलरायस, सेंट एडमंड्स हॉल में फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की फिलिस्तीनी-अल्जीरियाई छात्रा हैं. वे 2026 के ट्रिनिटी (गर्मी) टर्म के दौरान इस प्रतिष्ठित छात्र संगठन का नेतृत्व करेंगी. फिलहाल वो अभी यूनियन की स्टैंडिंग कमेटी में काम करती हैं और स्टूडेंट ऑर्गनाइजिंग और एडवोकेसी में एक्टिव रूप से शामिल रही हैं.
बता दें कि अरवा हनीन ने ‘हार्ट ऑफ ए प्रोटेस्ट‘ डॉक्यूमेंट्री बनाने में भी अपना योगदान दिया था. इस डॉक्यूमेंट्री में लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शनों को हाईलाइट किया गया था.
क्वेश्चन- आंसर इवेंट्स, डिबेट्स के लिए जाना जाता है ऑक्सफोर्ड यूनियन
साल 1823 में शुरू हुआ ऑक्सफोर्ड यूनियन अपने खास क्वेश्चन- आंसर इवेंट्स के लिए जाना जाता है, जिसमें दुनिया भर की जानी-मानी हस्तियां शामिल होती हैं. साथ ही इसमें कॉम्पिटिटिव डिबेट्स, पब्लिक स्पीकिंग और डिबेटिंग स्किल्स को सपोर्ट करने वाले वर्कशॉप भी शामिल हैं.

