Who is Zohran Mamdani: भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी ने इतिहास रचते हुए न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के पहले मेयर बन गए हैं.
ज़ोहरान ममदानी ने 34 साल की उम्र में न्यूयॉर्क के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है. वे पिछले एक सदी में शहर के सबसे युवा, और पहले मुस्लिम व दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बनने जा रहे हैं. उनकी जीत की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग सड़कों पर उतर आए, नारे लगे और जश्न का माहौल बन गया.
मेयर का चुनाव जीतने के बाद ज़ोहरान ममदानी ने अपने माता- पिता और पत्नी का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि हमने एक राजनीतिक वंशवाद को उखाड़ फेंका है.
मेयर पद के लिए मुख्य मुक़ाबला ज़ोहरान ममदानी और एंड्रयू कुओमो के बीच था. ममदानी से डेमोक्रेट प्राइमरी में हारने के बाद कुओमो इंडिपेंडेंट उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. इनके अलावा रिपब्लिकन पार्टी की ओर से कर्टिस स्लिवा उम्मीदवार थे.
ज़ोहरान ममदानी के राजनीतिक सफर की शुरूआत कैसे हुई?
ज़ोहरान ममदानी ने राजनीति में आने से पहले समाज सेवा से अपना सफर शुरू किया था. वे न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में फोरक्लोज़र काउंसलर के रूप में काम करते थे, जहां वे उन परिवारों की मदद करते थे जो आर्थिक मुश्किलों की वजह से अपने घर खोने की कगार पर थे. कम इनकम वाले लोगों के लिए आवाज़ उठाना ही उनके काम का सबसे बड़ा हिस्सा था, और यही सोच उन्हें सक्रिय राजनीति तक लेकर आई.
साल 2020 में उन्होंने पहली बार न्यूयॉर्क असेंबली के 36वें डिस्ट्रिक्ट (एस्टोरिया, क्वींस) से डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर वे न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के पहले दक्षिण एशियाई और पहले सोशलिस्ट प्रतिनिधि बन गए.
ज़ोहरान ममदानी का निजी जीवन
ज़ोहरान ममदानी का जन्म 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ. ज़ोहरान के पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने मानें प्रोफेसर हैं, और उनकी मां मीरा नायर मशहूर भारतीय-अमेरिकी फ़िल्म डायरेक्टर हैं.
कंपाला में शुरुआती साल बिताने के बाद, ज़ोहरान पांच साल की उम्र में साऊथ अफ्रीका चले गए, अपनी शुरुआती पढ़ाई साऊथ अफ्रीका के सबसे पुराने स्कूल सेंट जॉर्ज ग्रामर से की. इसके बाद सात साल की उम्र में ज़ोहरान न्यूयॉर्क आ गए. यहां उन्होंने ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ़ साइंस से स्कूलिंग की,और 2014 में बोडन कॉलेज से African Studies में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद साल 2018 में वे अमेरिकी नागरिक बन गए.

