Who was Wing Commander Namansh Syal: दुबई एयरशो 2025 में फ्लाइंग डिस्प्ले में हिस्सा ले रहा भारतीय फाइटर जेट तेजस बीते कल शुक्रवार को क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में तेजस के पायलट नमांश स्याल की मौत हो गई. तो आईए जानते हैं कि कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल और कहां के रहने वाले थे..
दुबई एयरशो के दौरान 37 साल के पायलट नमांश स्याल इवेंट के आखिरी दिन एक लो-लेवल एरोबेटिक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दुर्भाग्यवश फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद IAF (Indian Air Force) ने घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF का तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं. IAF को जान के नुकसान पर गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. IAF ने आगे कहा कि एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है.
कौन थे नमांश स्याल?
बता दें कि विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. स्याल के परिवार में उनकी पत्नी, छह साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं. स्याल की पत्नी भी भारतीय वायु सेना में ऑफिसर हैं.
सैनिक स्कूल से की पढ़ाई
हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नमांश स्याल ने सुजानपुर टीरा के सैनिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. वहीं 24 दिसंबर 2009 में उन्हें भारतीय वायु सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था.
हिंदुस्तान टाईम्स ने स्याल के रिश्तेदारों के हवाले से बताया कि नमांश के माता-पिता अभी तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास सुलूर एयर फ़ोर्स स्टेशन पर हैं. उनकी पत्नी, जो IAF में काम करती हैं, एक कोर्स के लिए कोलकाता में हैं.
बता दें कि नमांश स्याल के पिता जगन्नाथ स्याल ने इंडियन आर्मी के मेडिकल कोर में काम किया और बाद में रिटायर होने से पहले तक एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल के तौर पर कार्यरत रहे.
हिमाचल के सीएम ने जताया दुख
इस दुर्घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया के जिए कहा कि दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है.

