Congress On PM Modi: कांग्रेस ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष पर की गई हालिया टिप्पणी पर पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को किस बात का डर है कि वह इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप क्यों हैं?
मार्को रुबियो ने क्या कहा?
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को ईडब्ल्यूटीएन के ‘द वर्ल्ड ओवर’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और शांति के राष्ट्रपति हैं. इसलिए जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो हम सीधे तौर पर इसमें शामिल हुए और राष्ट्रपति ट्रम्प शांति को स्थापित करने में सफल रहे.
कांग्रेस ने उठाया सवाल
मार्को रुबियो के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 22 जनवरी 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की पहली द्विपक्षीय बैठक को खूब प्रचारित किया गया.
‘ट्रम्प इस दावे को 34 बार दोहरा चुके हैं’
जयराम रमेश ने आगे कहा कि मार्को रूबियो ने 10 मई 2025 को शाम 5:35 बजे सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के बारे में घोषणा की और यह भी कहा कि यह युद्धविराम अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण ही संभव हो सका. इसके बाद से अब तक उनके बॉस अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प इस दावे को 34 बार दोहरा चुके हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब एक बार फिर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, तो राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीधा हस्तक्षेप किया और शांति स्थापित करवाई.
‘प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप क्यों हैं?’
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप क्यों हैं? विदेश मंत्री का जवाब भी ट्रम्प और मार्को रूबियो की बातों पर कुछ ज्यादा ही चालाकी भरा रहा है.
Much was made of the fact that US Secretary of State Marco Rubio’s first bilateral meeting was with India’s External Affairs Minister Dr. S Jaishankar on Jan 22, 2025.
On May 10, 2025, at 1735 hrs it was Mr. Rubio who was the very first to announce that India and Pakistan had…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 8, 2025
‘आखिर पीएम मोदी को किस बात का डर है?’
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तो 19 जून 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट देते हुए यह कुख्यात पंक्ति कही थी कि ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, ना ही कोई घुसा हुआ है. तो फिर वह राष्ट्रपति ट्रम्प और मार्को रूबियो के द्वारा बार-बार दोहराए जा रहे दावों का सार्वजनिक और साफ-साफ खंडन क्यों नहीं करते? आखिर उन्हें डर किस बात का है?