Congress On BJP: लोकसभा में आज यानी कि सोमवार, 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के मुद्दे पर बहस जारी है. इस चर्चा के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 100 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि देश के लोग जानना चाहते हैं कि पहलगाम हमले के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी, आतंकियों के फरार होने में किसने मदद की?
‘बीजेपी सरकार के पास सवालों के कोई जवाब नहीं हैं’
कांग्रेस नेता ने कहा कि 100 दिन हो गए हैं लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार के पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास ड्रोन, पेगासस, CRPF, BSF, CISF है. साथ ही वहां गृहमंत्री कुछ दिन पहले ही गए थे. लेकिन फिर भी आप किसी को पकड़ नहीं पाए.
देश जानना चाहता है-
⦁ 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई?
⦁ पहलगाम के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी?
⦁ पहलगाम के आतंकियों को फरार होने में किसने मदद की?
100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं… pic.twitter.com/b6eDSJywbW
— Congress (@INCIndia) July 28, 2025
‘लेफ्टिनेंट गवर्नर के पीछे सरकार छिप नहीं सकती’
गौरव गोगोई ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी गृहमंत्री को लेनी पड़ेगी. लेफ्टिनेंट गवर्नर के पीछे केंद्र सरकार छिप नहीं सकती है.
‘पीएम मोदी पहलगाम के बजाय बिहार में चुनावी भाषण देने गए’
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के विदेश यात्रा से वापस आने का बाद पीएम मोदी का पहला कर्तव्य था कि वह पहलगाम जाते, लेकिन वह पहलगाम नहीं गए. पीएम मोदी चुनावी भाषण देने बिहार चले गए.
‘पहलगाम में आतंकी कैसे आए?’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री होने के नाते यह नहीं बताया कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए? उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री ने यह बताया कि बैसरन घाटी में लोग छुट्टियां मनाने गए थे, वहां आतंकी कैसे पहुंचे और कैसे 26 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया? हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे.
‘मोदी सरकार में सबसे दर्दनाक हमले हुए’
गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि भारत के नागरिकों पर सबसे दर्दनाक हमले मोदी सरकार में हुए हैं. इस सरकार में उरी, पुलवामा और पहलगाम हमला हुआ है.

