क्या मोहन भागवत ज्यादा बच्चा पैदा करने पर देंगे पैसा? ओवैसी का सवाल

नई दिल्ली: हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आरएसएस के चीफ मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया आया है. उन्होंने कहा है कि क्या भागवत ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों को 1500 रुपये महीना देंगे?

बता दें, बीते रोज मोहन भागवत ने एक भाषण के दौरान कहा था कि इंसान के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता, इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का होना बहुत जरूरी है.

एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम मोहन भागवत जी से पूछना चाहते हैं कि वह लोगों को ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए क्या देंगे? अकाउंट में डालेंगे 1500? जो बच्चे ज्यादा पैदा करेगा उसे 1500 मिलेंगे? औलाद ज्यादा पैदा करो, ऐसी कोई स्कीम निकालेंगे?

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि टीएफआर (टोटल फर्टिलिटी रेट) हर धर्म के लोगों का गिरा है और सबसे ज्यादा टीएफआर (टोटल फर्टिलिटी रेट) रेट मुसलमानों का गिरा है. लेकिन, अभी भी हिंदुओं का टीएफआर रेट मुसलमानों से बेहतर है. इसके बाद मोहन भागवत को ऐसा करना चाहिए कि जैसे लाडली बहना योजना में पैसा दिया जाता है, वैसे उन लोगों को पैसा दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चा पैदा करेंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि माशा अल्लाह मेरे 6 बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी के 6 भाई हैं और अमित शाह के 6 बच्चे हैं.

दरअसल, बीते रोज मोहन भागवत ने कहा कि इंसान के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता, इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का होना बहुत जरूरी है. भागवत ने आधुनिक जनसंख्या विज्ञान का हवाला देते हुए बताया कि जब किसी भी समाज की आबादी यानी फर्टिलिटी रेट 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज धरती से खत्म हो जाता है. इसलिए आबादी 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए और हमारे मुल्क की जनसंख्या नीति (Population Policy) 1998 या 2002 भी यही कहती है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe