Homeराजनीति'मुंबई में किसी खान को मेयर नहीं बनने देंगे..' जोहरान ममदानी की...

‘मुंबई में किसी खान को मेयर नहीं बनने देंगे..’ जोहरान ममदानी की जीत के बाद प्रदेश BJP चीफ अमित साटम का विवादित बयान

मुंबई बीजेपी के प्रमुख और अंधेरी पश्चिम के विधायक अमित साटम ने कहा कि अगर कोई मुंबई पर 'खान' थोपने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपील की कि मुंबईकरों जागो.

Mumbai: मुंबई बीजेपी के प्रमुख और अंधेरी पश्चिम के विधायक अमित साटम (BJP Leader Amit Satam) ने न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर के रूप में ज़ोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए नफरती बयान दिया. बीजेपी नेता अमीत साटम ने कहा कि यहां हम किसी भी खान को मेयर नहीं बनने देंगे. इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. विपक्षी दलों ने इस बयान पर कड़ा पलटवार किया है.

बीजेपी विधायक अमीत साटम ने क्या कहा?

बीजेपी नेता अमित साटम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि जिस तरह कुछ अंतरराष्ट्रीय शहरों का रंग बदल रहा है. कुछ महापौरों (Mayor) के उपनामों को देखकर और महा विकास अघाड़ी के वोट जिहाद को देखकर, मुंबई के संदर्भ में सतर्क रहना ज़रूरी लगता है.

अमित साटम ने आगे कहा कि अगर कोई मुंबई पर ‘खान’ थोपने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपील की कि मुंबईकरों जागो.

NCP नेता ने किया पलटवार

एनसीपी (NCP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गवांडे बीजेपी नेता अमित साटम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित जी, दुनिया के बड़े शहरों का रंग नहीं बदल रहा, बल्कि आपका रंग बदल गया है जब से आप मुंबई भाजपा के अध्यक्ष बने.

NCP अनीश गवांडे ने आगे कहा कि याद रखिए, शिवबा की सेना में जिसने अफज़ल ख़ान को हराया, उसमें सिद्दी इब्राहिम खान और दौलत खान भी थे. अपनी नफ़रत की राजनीति मुंबई से बाहर ही रखें. अगर कोई इस तुकाराम के महाराष्ट्र पर कोई “नथूराम” थोपने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने अमित साटम के बयान पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई आज भारी समस्याओं का सामना कर रहा है, लोग जी नहीं रहे, बस गुजारा कर रहे हैं. बीजेपी नेता वर्षों से किए गए अपने पापों का जवाब नहीं दे सकते, इसलिए हर चुनाव की तरह वे इस चुनाव को भी हिंदू-मुस्लिम रंग में रंगना चाहते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe