Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में BJP सहित कई हिन्दू संगठनों की हजारों की भीड़ ने ऐतिहासिक नवाब अब्दुल समद के मकबरे को मंदिर होने का दावा करते हुए खूब हंगामा मचाया. मकबरे के अंदर स्थित कब्रों को तोड़ दिया और अंदर घुसकर पूजा- अर्चना की. हिन्दू संगठन की भीड़ पुलिस की मौजूदगी में यह सब करती रही है और पुलिस खामोश देखती रही. अब इस मामले पर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी बाबा यहां लाठी नहीं चलवाएंगे?
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में BJP के जिला अध्यक्ष और कुछ शरपसंद तंजीमों ने मिलकर नवाब अब्दुल समद के मकबरे को नापाक करने की कोशिश की है.
‘योगी बाबा यहां लाठी नहीं चलवाएंगे?’
ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पूरे मकबरे की बैरिकेडिंग कर दी गई है. योगी बाबा यहां लाठी नहीं चलवाएंगे? क्या ये शरपसंद “लातों के भूत” नहीं हैं?
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में BJP के ज़िला अध्यक्ष और कुछ शरपसंद तंज़ीमों ने मिलकर नवाब अब्दुल समद के मक़बरे को नापाक करने की कोशिश की है। अब पूरे मक़बरे की बैरिकेडिंग कर दी गई है। योगी बाबा यहाँ लाठी नहीं चलवाएँगे? क्या ये शरपसंद “लातों के भूत” नहीं हैं? https://t.co/RjT90bginA
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 11, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते कल यानी कि 11 अगस्त को बीजेपी सहित हिन्दू संगठनों की हजारों की भीड़ पुलिस के बेरिकेड्स को तोड़ते और भगवा झंडा लहराते हुए नवाब अब्दुल समद के मकबरे में घुस गई. हिंदू संगठनों ने इस मंदिर बताते हुए खूब हंगामा मचाया और वहां पर स्थित कब्र को तोड़ दिया. पुलिस- प्रशासन इस हंगामे के दौरान मूकदर्शक बनी रही और उपद्रवी हंगामा करते रहे.
हिंदू संगठन और बीजेपी के लोगों ने इसे मंदिर बताकर 11 अगस्त से सौंदर्यीकरण शुरू करने के लिए डीएम से पमिशन मांगी थी. इसके बाद 11 अगस्त को पूजा- अर्चना करने का ऐलान किया था.
मंदिर होने का दावा झूठा
हालंकि राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने मंदिर होने के दावों को पूरी खारिज कर दिया है. राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह नवाब अब्दुल समद का मकबरा है. सरकारी दस्तावेजों में भी यह दर्ज है.

