Homeविदेशअफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने जीता ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर...

अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने जीता ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, रचा इतिहास

ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्व क्रिकेट में अपना नाम बना रही है. जहां अफगानिस्तान क्रिकेटर भी अपने प्रदर्शन को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमियों में काफी चर्चा में रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर को आईसीसी (ICC) ने एक बड़े अवार्ड से नवाजा है.

अजमतुल्लाह ओमरजई को ICC ने इस अवार्ड से नवाजा

दरअसल अफगानिस्तान के ऑलराउंर अजमतुल्लाह ओमरजई को आईसीसी ने साल 2024 का वनडे का बेस्ट क्रिकेटर चुना है. आईसीसी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम का ऐलान सोमवार, 27 जनवरी को किया.
अजमतुल्लाह ओमरजई आईसीसी पुरूष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड पाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए है. इससे पहले इस देश का कोई भी क्रिकेटर इस अवार्ड से नहीं नवाजा गया था.

गेंद और बल्ले दोनों से बिखेरा जलवा

अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने पिछले साल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. वह साल 2024 में अफगानिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके साथ ही वह विकेट लेने के मामले में भी दूसरे स्थान पर रहे. अफगानिस्तान ने पिछले साल पांच में से चार वनडे सीरीज जीतीं और इनमें ओमरजई का अहम योगदान रहा.

साल 2024 में अजमतुल्लाह ओमरजई का शानदार प्रदर्शन

अजमतुल्लाह ओमरजई पिछले साल 2024 में 14 वनडे मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 52 की औसत से 417 रन बनाए, जबकि 20.47 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए.श्रीलंका के खिलाफ उनकी नाबाद 149 रनों की पारी सबसे खास रही. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC ने साल की वनडे टीम में भी शामिल किया है.

कैसा रहा ओमरजई का वनडे करियर?

अजमतुल्लाह ओमरजई ने अब तक कुल 36 वनडे मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 28 पारियों में 45 की औसत से कुल 907 रन बनाएं है. इस दौरान ओमरजई ने 64 चौके और 37 छक्के लगाए है.

राशिद खान भी जीत चुके हैं ICC का अवार्ड

हालांकि इससे पहले दुनिया के टॉप स्पिनरों में शुमार अफागिस्तान के राशिद खान आईससी का अवार्ड जीत चुके हैं. उन्हें आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द डिकेड अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe