गाज़ा: इसराइल ने बेशर्मी की इंतेहा कर दी है. युद्धविराम डील के ऐलान के बाद जहां फिलिस्तीनी खुशियां मना रहे थे वहीं इसराइल उन पर बमों की बरसात कर रहा था. इस डील के ऐलान के बाद गाज़ा में खुशी का माहौल है.
समझौते के ऐलान के बाद से इसराइली सेना गाजा पट्टी में अपने हमले जारी रखे हुए हैं, जिसकी वजह से इस इलाके में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये मौतें युद्धविराम के ऐलान के बाद की हैं. पिछले 24 घंटों में गाजा में लगभग 82 लोगों की जान जा चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक अकेले शेख रदवान के पास एक बिल्डिंग में हुए हमले में लगभग 20 लोगों की जान गई है. बुधवार की रात होने तक गाजा में 82 लोग अपनी जान गवा चुके थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.
हमास के युद्धविराम डील के बाद गाज़ा में जश्न का माहौल है, लोग अपनी गाड़ियों का होर्न बजाकर इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तकबीर अल्लाहु अकबर बुलंद आवाज में लगाते दिख रहे हैं.
फिलिस्तीनियों की खुशी का अंदाजा शायद केवल उन्हीं को बेहतर तरीके से मालूम है. 15 महीनों से जारी जंग का अब लगभग खात्मा हो गया है. लोगों के अंदर उम्मीद जागी है कि अब वह तबाह हो गए अपने मकानों को फिर से घर बनाएंगे. इसमें वक्त लगेगा, लेकिन बच्चे और औरतें बिना किसी डर के सो सकेंगे. उन्हें अब खौफ नहीं होगा कि एक बम आएगा और उनके भाई, बेटे, बहन, मां, बाप, पति या फिर पत्नी को उनसे छीन लेगा.
इसराइल 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इसराइली सीमा के माध्यम से हमास के उत्पात का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है, जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इसराइली हमलों में कम से कम 46,565 लोग मारे गए हैं.