Illegal Immigrants In America: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कार्रवाई शुरु हो गई है. इसी कार्रवाई के क्रम में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का मिलिट्री विमान पंजाब के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पहुंचा.
12 बच्चे और लगभग 24 महिलाएं शामिल
अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, डिपोर्ट होने वालों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 104 भारतीय नागरिक हैं. इनमें गुजरात के 33, हरियाणा क 33,पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के तीन, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं. वहीं इनमें 18 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे और लगभग 24 महिलाएं शामिल हैं.
डिपोर्टेशन की कार्रवाई के तहत अमेरिका उन सभी को अपने देश भेज रहा है जिनके पास दस्तावेज नहीं है. अवैध रुप से रह रहे भारतीयों से पहले अमेरिका ने ग्वाटमेला, पेरू औप होंडूरास के नागरिकों को वापस भेजा था.
ब्लूमर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत दोनों ने मिलकर बिना दस्तावेज के रह रहे 18000 भारतीय नागरिकों की पहचान की है.
अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए सेना का इस्तेमाल
ऐसा बहुत कम बार देखा गया है कि अमेरिका में रह रहे अवैध आप्रवासियों को वापस उनके देश भेजने के काम में सेना को लगाया जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रवासियों को भेजने के मिशन में सेना का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अवैध भारतीय आप्रवासियों को लेकर जताई थी चिंता
बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय आप्रवासियों को लेकर चिंता जताई थी.
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हमें उम्मीद है कि बिना दस्तावेज़ के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के संबंध में जो सही होगा भारत वो क़दम उठाएगा.