‘गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेगा अमेरिका’..डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमास ने दिया कड़ा जवाब

Donald Trump On Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार, 4 फरवरी को ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका “गाजा पट्टी को अपने कब्जें में लेगा”, “इस पर अधिकार करेगा” और इसके बाद वहां पर आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और आवास उपलब्ध होंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने यह सारी बातें ‘व्हाइट हाउस’ में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहीं. इस पर हमास ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा

वहीं डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल का लक्ष्य यह तय करना है कि “गाजा कभी भी इजराइल के लिए खतरा न बने. अमेरिकी राष्ट्रपति इसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जा रहे हैं. उनका एक अलग विचार है. और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना उचित है. हम इस बारे में बात कर रहे हैं.”

हमास ने ट्रंप के बयान को किया खारिज

हमास अधिकारी समी अबू जुहरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा है कि गाजा पट्टी पर कब्जा करने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान हास्यास्पद और बेतुका है. इसलिए हम इस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह बयान गाजा में अराजकता और तनाव बढ़ाने का जरिया है. हमारे लोग गाजा में इन योजनाओं को लागू नहीं होने देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने और क्या- क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि अमेरिका गाजा का विकास करेगा, हालांकि कैसे और क्या करेगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. साथ ही यह भी नहीं बताया कि वहां किसे रहने दिया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेगा और इसके बाद हम इसे विकसित करेंगे. इस पर हमारा अधिकार होगा और वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को खत्म करने, जगह को बराबर करने और धवस्त हो चुकी इमारतों को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी.”

spot_img
1,708FansLike
6,548FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe