Homeविदेशभारत- पाकिस्तान के बीच तनाव पर चीन का बयान....कहा- मौजूदा हालातों को...

भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव पर चीन का बयान….कहा- मौजूदा हालातों को लेकर चिंतित.. जानें आतंकवाद पर क्या कहा?

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है.

China On India Pakistan- Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान और पीओके पर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा के पास सटे जम्मू- कश्मीर के कई इलाकों भारी गोली बारी की. हाालांकि इसके जावाब में सीमा के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन्स, मिसाइल जेट्स को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते तनाव पर अब चीन का बयान सामने आया है. चीन ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है.

चीन भारत और पाकिस्तान के मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर चिंतित

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है. चीन मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं.

‘चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने आगे कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है. हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

भारत ने किया एयर स्ट्राइक

बता दें कि बीते दिनों जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस भयानक हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके जवाब ने भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके पर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

spot_img
1,715FansLike
6,391FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe