Israel- Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की घोषणा के बाद तीसरे राउंड में आज यानी कि गुरुवार, 30 जनवरी को दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया जाएगा. फिलिस्तीनी प्रिज़नर सोसायटी के मुताबिक तीसरे राउंड में 110 फिलिस्तीनियों को इजरायली जेलों से रिहा किया जाएगा.
वहीं इसके साथ ही हमास और अन्य फिलिस्तीनी ग्रुप के द्वारा आठ बंधकों को भी रिहा किया जाएगा. इन आठ बंधकों में पांच थाईलैंड के नागरिक और तीन इजरायली शामिल हैं.
फ़िलिस्तीनी प्रिज़नर सोसाइटी के अनुसार, ज्यादातर फ़िलिस्तीनियों को स्थानीय समयानुसार लगभग 12 बजे (10:00 GMT) कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्लाह के रदाना क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है.
रिहा होने वाले फ़िलिस्तीनियों में 30 बच्चें शामिल
जेल वकालत समूह ने इन रिहा किए जाने वाले कैदियों के नाम और उम्र की एक सूची भी प्रकाशित की. इस सूची में कम से कम 30 बच्चे शामिल हैं.
रिहा होने वाले फिलिस्तीनी कैदियों की कुल संख्या अब इतनी
सीजफायर की घोषणा के बाद तीसरे चरण में 110 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही रिहा होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 400 हो जाएगी.
इजराइल के यह सैनिक होंगे रिहा
वहीं हमास और अन्य फिलिस्तीनी ग्रुप द्वारा रिहा करने वालों में इजराइल के सैनिक अगम बर्जर (20), अर्बेक येहौद (29) और गादी मोशे मोजेस (80) शामिल हैं. वहीं थाइलैंड के पांचों कैदियों के नामों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
हमास ने इससे पहले चार सैनिकों को रिहा किया था
इससे पहले हमास ने शनिवार को इजरायल की चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया था. इजरायल ने हमास द्वारा रिहा की गई प्रत्येक महिला सैनिक के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का वादा किया है.