India- Pakistan Tension: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी बॉर्डर बंद और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने जैसे कई फैसले लिए थे. इस बढ़ते तनाव के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से उपमहाद्वीप में तनाव बढ़ाने से बचने की अपील की है. अब सऊदी अरब ने भी दोनों देशों से शांति की अपील की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर सऊदी अरब ने चिंता व्यक्त की
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 30 अप्रैल को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब ने भारत गणराज्य और इस्लामी गणराज्य पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी गोलीबारी पर अपनी चिंता व्यक्त की है.
कूटनीतिक माध्यमों से विवादों को सुलझाने की अपील की
#Statement | The Kingdom of Saudi Arabia expresses its concern over the escalating tensions between the Republic of India and the Islamic Republic of Pakistan. pic.twitter.com/rd5QbELNjm
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) April 30, 2025
सऊदी अरब ने दोनों देशों से तनाव कम करने, तनाव को और बढ़ने से रोकने तथा कूटनीतिक माध्यमों से विवादों को सुलझाने की अपील की. इसके साथ ही सउदी ने दोनों देशों से अपील की कि अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों को कायम रखते हुए स्थिरता और शांति की दिशा में काम करें. जिससे दोनों देशों के लोगों और क्षेत्र के लोगों के हितों की पूर्ति हो सके.
कब और कहां हुआ हमला?
आपको बता दें कि पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए. यह हमला बैसरन घास के मैदान पर हुआ है. जो पहलगाम हिल स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है.