Israel- Lebanon News: अमेरिका ने रविवार, 26 जनवरी को अधिकारिक रुप से पुष्टि की कि इजरायल और लेबनान ने दक्षिणी लेबनान से इजरायली सैनिकों की वापसी की समय सीमा को 18 फरवरी तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.
अमेरिकी व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि इजराइल के सैनिकों की लेबनान से वापसी न होने के चलते यह फैसला लिया गया है.
संघर्ष विराम इन समझौते के तहत हुआ था.
दरअसल, साउथ इलाके पर चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच दो महीने के युद्ध विराम का समझौता हुआ था. समझौते की शर्त के तहत इजराइली आर्मी को साउथ लेबनान से हटना था. तथा इसके साथ ही हिजबुल्लाह लितानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी खत्म करेगा.
‘लेबनानी कैदियों की वापसी के लिए होगी बातचीत’
इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, “लेबनान सरकार, इज़राइल सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार 7 अक्टूबर, 2023 के बाद पकड़े गए लेबनानी कैदियों की वापसी के लिए भी बातचीत शुरू करेगी.”
इजराइल बार- बार समझौते का कर रहा उल्लंघन
इजराइल- लेबनान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा होने के बाद भी इजरायली सेना ने पिछले सप्ताह लेबनान में आठ बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिससे 27 नवंबर को इजरायल-लेबनान संघर्ष विराम समझौते के लागू होने के बाद से अब तक हुए कुल उल्लंघनों की संख्या 629 हो गई है.