पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रमजान शुरु होने से एक दिन पहले आज शुक्रवार, 28 फरवरी को एक मदरसे में भयानक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह विस्फोट जामिया हक्कानिया मदरसे में हुआ.
न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने कहा कि यह बम धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले अककोरा खट्टक में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ.
‘आत्मघाती बम विस्फोट होने का शक’
वहीं अन्य मीडियो रिपोर्टो के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शहाब अली शाह ने विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर और जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद ने कहा, ” विस्फोट एक आत्मघाती बम विस्फोट होने का शक है. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना हमीदुल हक पर निशाना साधने के लिए किया गया होगा.” उन्होंने कहा कि हम ने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने जताया दुख
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और मारे गए लोगों के लिए दुआएं की. शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद के ऐसे कायरतापूर्ण और जघन्य कृत्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कम नहीं कर सकते. हम देश से सभी प्रकार के आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा की
अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने भी विस्फोट की निंदा की. मोहसिन ने इस घटना में मारे जाने वाले लोगों के बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख और अफसोस जताया.