इंडोनेशिया में 6.2 तीव्रता का तेज भूकंप, जान- माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

Earthquake In Indonesia: दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में बुधवार, 5 फरवरी को जोरदार भुकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. इस तेज भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकू के तट पर रहा. जियोफिजिक्स एजेंसी ने इस प्राकृतिक आपदा की जानकारी दी.

भूकंप की तीव्रता 6.2 और गहराई 81 किलोमीटर

जियोफिजिक्स एजेंसी ने इसकी जानकारी देते देते हुए कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और यह 81 किलोमीटर गहरा था. हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है. अक्सर ऐसा होता है कि जब भी इंडोनेशिया में भूकंप में आता है तो सबसे ज्यादा खतरा सुनामी का ही होता है.

बुधवार की सुबह जोरदार झटके से लोग घबरा गए और अपने- अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इंडोनेशिया की आपदा कंट्रोल एंजेंसी ने अभी तक इस घटना में किसी बड़े जान- माल के नुकसान की खबर नहीं दी है.

इंडोनेशिया प्राकृतिक आपदाओं के लिए काफी संवेदनशील

बता दें कि ऐसा माना जाता है कि इंडोनेशिया जहां पर बसा है, यह जगह काफी खतरनाक है. इस जगह को रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यहां पर धरती की कई टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं. इसी वजह से यह इलाका भूकंप और ज्वालामुखी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए काफी संवेदनशील माना जाता है.

इंडोनोशिया में अक्सर भूकंप की खबरें आती रहती है. हाल ही में नेपाल और तिब्बत में भी जोरदार भूकंप आया था, जिससे भारी संख्या में जान-माल का नुकसान हुआ था.

spot_img
1,708FansLike
6,548FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe