पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण मकान की छत गिरी, पांच लोगों की मौत

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के चलते मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना मंगलवार को देर रात पेशावर में इंकलाब कॉलोनी में हुई।

बचाव अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई। शेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पीटीआई-भाषा (इनपुट)

spot_img
1,708FansLike
6,694FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe