Homeविदेशइजराइली हमलों के खिलाफ दुनियाभर में आक्रोश... नीदरलैंड में फिलिस्तीन के समर्थन...

इजराइली हमलों के खिलाफ दुनियाभर में आक्रोश… नीदरलैंड में फिलिस्तीन के समर्थन में बाइकर्स ने निकाली रैली

यह रैली "फ्री फिलिस्तीन बाइकर्स" नाम के एक ग्रुप ने आयोजित की थी. इसमें नीदरलैंड्स के अलाव पड़ोसी देशों जर्मनी और बेल्जियम से भी लोग शामिल हुए.

Netherlands Bikers Rally Support Of Palestine: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त गाजा में हो रहे नरसंहार पर टिकी हुई है. इजराइल गाजा पट्टी में घातक हमले कर हर दिन भारी संख्या में फिलिस्तीनियों को मार रहा है. इजराइल के हमलों से पूरा गाजा पट्टी तबाह हो चुका है. इजराइल की करतूतों का दुनिया भर में विरोध किया जा रहा है और फिलिस्तीन के समर्थन में लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच बीते कल यानी कि रविवार, 31 अगस्त को नीदरलैंड के हेग शहर में सैकड़ों बाइकरों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली और फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाई.

फ्री फिलिस्तीन बाइकर्स ने की रैली

यह रैली “फ्री फिलिस्तीन बाइकर्स” नाम के एक ग्रुप ने आयोजित की थी. इसमें नीदरलैंड्स के अलावा पड़ोसी देशों जर्मनी और बेल्जियम से भी लोग शामिल हुए. सभी बाइक सवार मलिवेल्ड स्क्वायर (Malieveld Square) पर जमा हुए और फिर शहर की मुख्य सड़कों पर फिलिस्तीन के लोगों के लिए आवाज उठाई.

बता दें कि बाइकर्स का काफिला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) और डच संसद (Dutch Parliament) जैसे कई अहम स्थानों से होकर गुजरा.

फिलिस्तीनी झंडा थामे किया प्रदर्शन

रैली के दौरान कई बाइकरों ने फिलिस्तीनी झंडा लिया था साथ ही पारंपरिक कफीया (keffiyeh) स्कार्फ पहने हुए थे. इसके बाद यह काफिला वापस अपने शुरुआती स्थान पर लौट आया, जहां यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई.

आपको बता दें कि पिछले नवंबर में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे.

इसके अलावा, इजराइल पर गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जनसंहार (Genocide) का मामला भी चल रहा है.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 23 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 63,500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe