Homeदेश'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे..' मुहर्रम के दौरान मुस्लिमों द्वारा...

‘लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे..’ मुहर्रम के दौरान मुस्लिमों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर योगी आदित्यनाथ का बयान

जौनपूर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया था. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भद्दा बयान दिया है.

Yogi Adityanath On Muslims: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों को लेकर बेहद ही भद्दा बयान दिया है. जौनपूर में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई घटना पर योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों को लेकर कहा कि यह लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..

यह था पूरा मामला

दरअसल, जौनपूर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया था. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भद्दा बयान दिया है.

‘लाठी मारकर इनको बाहर करो’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपूर में उन्होंने (मुसलमानों) ने जबरदस्ती बड़ा ताजिया निकाला. यह ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे तीन लोग मर गए. इसके बाद उन्होंने रास्ता जाम कर दिया. तो पुलिस ने मुझसे कहा कि क्या करें, तो मैने कहा कि लाठी मारकर इनको बाहर करो. क्योंकि यह लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब हमने कहा था कि ताजिया को ज्यादा उंचा नहीं करना है, हाईटेंशन तार की चपेट में आ सकते हो. इन्होंने (मुसलमानों) खुद किया किया इनके उपर कार्रवाई करो.

‘कांवड़ एकता का अद्भुत संगम’

इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था. बहन बेटियां सड़कों पर नहीं निकल पाती थी. वहीं उन्होंने कहा कि अभी कांवड़ यात्रा चल रही है, जो जो एकता का अद्भुत संगम है. कोई भेदभाव नहीं है.

कांवड़िए मचा रहे हैं उत्पात

हालांकि आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई घटनाएं ऐसी सामने आई है, जहां कांवड़िए उत्पात मचा रहे हैं. गाड़ियों, मोटर साइकिलों की तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं रोड जाम कर रहे हैं. उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार में सावन के पहले ही दिन कांवड़ियों ने लाठी और डंडो से पीट- पीट कर एक कार को पूरा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही कांवड़ियों ने कार में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe