Yogi Adityanath On Muslims: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों को लेकर बेहद ही भद्दा बयान दिया है. जौनपूर में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई घटना पर योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों को लेकर कहा कि यह लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
यह था पूरा मामला
दरअसल, जौनपूर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया था. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भद्दा बयान दिया है.
‘लाठी मारकर इनको बाहर करो’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपूर में उन्होंने (मुसलमानों) ने जबरदस्ती बड़ा ताजिया निकाला. यह ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे तीन लोग मर गए. इसके बाद उन्होंने रास्ता जाम कर दिया. तो पुलिस ने मुझसे कहा कि क्या करें, तो मैने कहा कि लाठी मारकर इनको बाहर करो. क्योंकि यह लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं.
क्योंकि ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं… pic.twitter.com/5YsCQt5psq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2025
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब हमने कहा था कि ताजिया को ज्यादा उंचा नहीं करना है, हाईटेंशन तार की चपेट में आ सकते हो. इन्होंने (मुसलमानों) खुद किया किया इनके उपर कार्रवाई करो.
‘कांवड़ एकता का अद्भुत संगम’
इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था. बहन बेटियां सड़कों पर नहीं निकल पाती थी. वहीं उन्होंने कहा कि अभी कांवड़ यात्रा चल रही है, जो जो एकता का अद्भुत संगम है. कोई भेदभाव नहीं है.
मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था…
दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है…
जो एकता का अद्भुत संगम है… pic.twitter.com/NrqkyLWo0G
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2025
कांवड़िए मचा रहे हैं उत्पात
हालांकि आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई घटनाएं ऐसी सामने आई है, जहां कांवड़िए उत्पात मचा रहे हैं. गाड़ियों, मोटर साइकिलों की तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं रोड जाम कर रहे हैं. उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार में सावन के पहले ही दिन कांवड़ियों ने लाठी और डंडो से पीट- पीट कर एक कार को पूरा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही कांवड़ियों ने कार में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की.

