Yemen Houthis Again Target Israel Ben Gurion Airport: यमन के हूती विद्रोहियों ने आज यानी कि मंगलवार, 22 अप्रैल को इजराइल के तेल अवीव पर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने इजराइल के मुख्य एयरपोर्ट बेन गुरियन (Ben Gurion Airport) को फिर से निशाना बनाया. हूती प्रवक्ता याह्या सरी ने बताया कि यह हमला ‘फिलिस्तीन-2’ हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से किया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हूतियों ने यह हमला इजराइल द्वारा हुदैदा बंदरगाह में हूती ठिकानों पर किए हवाई हमले के एक दिन बाद किया.
इजराइल ने क्या कहा?
हालांकि इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि यमन से दागी गई मिसाइल को इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने सफलतापूर्वक हवा में ही रोक कर नष्ट कर दिया था.
इससे पहले भी एयरपोर्ट पर किया गया था हमला
बता दें कि इससे पहले भी हूतियों ने इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया था. इसके बाद याह्या सारी ने एक बयान में कहा था कि समूह ने मध्य इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.याह्या सारी ने आगे कहा था कि अल्लाह का शुक्र है कि ऑपरेशन ने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और लाखों जायोनीवादियों को शरणस्थलों की ओर भागने पर मजबूर कर दिया और हवाईअड्डे का संचालन ठप्प हो गया.
हूतियों ने शुरू किए हमले
रिपोर्टों के मुताबिक, हूतियों ने बीते दिनों से लाल सागर और अदन की खाड़ी में घातक हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. हूती विद्रोही उन जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिनका संबंध इजराइल से है. यह हमले इसलिए किए जा रहे हैं ताकि इजराइल को गाजा में हमले रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 59,029 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 142,135 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.