HomeविदेशYemen: हुतियों ने इजराइल के एयरपोर्ट पर 'फिलिस्तीन-2' बैलिस्टिक मिसाइल दागी...उड़ान सेवा...

Yemen: हुतियों ने इजराइल के एयरपोर्ट पर ‘फिलिस्तीन-2’ बैलिस्टिक मिसाइल दागी…उड़ान सेवा ठप्प

हुती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने एक बयान में कहा कि समूह ने मध्य इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

Yemen Attack On Israel: यमन के हुती ग्रुप ने इजराइल पर बीती रात यानी कि 18 जुलाई की देर रात को मिसाइल से हमला किया. हुती ग्रुप ने इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाने बनाते हुए मिसाइल दागी. रिपोर्टों के मुताबिक, इस हुतियों के मिसाइल हमले के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रोक दी गई. हमले की जानकारी हुती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने दी.

इजराइल पर फिलिस्तीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल दागी

इजराइल पर मिसाइल से किए हमले के बाद हुती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने एक बयान में कहा कि समूह ने मध्य इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

हुती प्रवक्ता ने आगे कहा

प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने आगे कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि ऑपरेशन ने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और लाखों जायोनीवादियों को शरणस्थलों की ओर भागने पर मजबूर कर दिया और हवाईअड्डे का संचालन ठप्प हो गया.

‘इजराइल पर तब तक हमला करते रहेंगे, जब तक….’

याह्या सारी ने यह भी कहा कि हुती इजराइल पर तब तक हमला करते रहेंगे, जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और गाजा पट्टी पर घेराबंदी नहीं हटा ली जाती. इजराइली मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों के अंदर यमन की ओर दूसरी बार कब्जे वाले इजराइली इलाके में मिसाइल दागी गई.

इजराइली डिफेंस फॉर्सेज ने क्या कहा ?

हुती द्वारा इजराइल पर किए गए हमले पर इजराइली डिफेंस फॉर्सेज (IDF) ने कहा कि हमले के दौरान इजराइल के कई इलाकों में सायरन बजते रहे. साथ ही कहा कि यमन से हूतियों द्वारा दागी गई मिसाइल को हवाई सुरक्षा बलों ने रोक दिया.

इजराइली मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, IDF ने आगे कहा कि इस हमले से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, सायरन बजने के बाद लोगों से तुरंत शेल्टर में जाने की अपील की गई. साथ ही बेन गुरियन एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe