Yemen Attack On Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने इजराइल के तीन शहरों पर एक लंबी दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और तीन ड्रोन दागे हैं.
बैलिस्टिक मिसाइल ने सैन्य ठिकाने को बनाया निशाना
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, हूती संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक टेलीविजन बयान में, हूती गुट के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यह्या सरी ने कहा कि लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल ने जाफा (तेल अवीव) शहर में एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया. वहीं तीन ड्रोनों ने बीयर शेवा और बंदरगाह शहर एलात में अपने टारगेट पर हमला किया. यह्या सरी ने इसके साथ ही कहा कि एलात हमारे सैन्य अभियानों के लगातार निशाने पर बना रहेगा.
इजराइल सेना ने क्या कहा ?
इस बीच, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक बयान में कहा कि एलात शहर में एक ड्रोन एक होटल से टकराया, जिससे उसके गेट को नुकसान पहुंचा. वहीं यमन से छोड़े गए मिसाइल और अन्य ड्रोन को रास्ते में ही रोक लिया गया. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इजराइली सेना ने आगे बताया कि “पूर्व दिशा से” छोड़ा गया एक ड्रोन दक्षिणी शहर एलात में गिरा, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. ड्रोन कथित रूप से शहर के होटल के इलाके में गिरा.
वहीं इजराइली मीडिया के अनुसार, इस हमले के बाद तेल अवीव महानगर क्षेत्र सहित मिडिल इजराइल के कई इलाकों में एयर डिफेंस सायरन बजा दिए गए, जिससे लाखों लोग सुरक्षित बंकरों की ओर भागे.
बता दें कि अक्टूबर 2023 में इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है. वहीं इसी समय से हूती विद्रोही भी इजराइल पर हमला कर रहे हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 65,114 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 165,925 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

