Homeदेशजीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी... '10 करोड़ नहीं...

जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी… ’10 करोड़ नहीं दिए तो पिता की तरह मार देंगे’

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी ईमेल में दी गई है. ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

Zeeshan Siddique Death Threat: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. बाबा सिद्दिकी के बेटे जिशान को ईमल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. बता दें कि जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था.

’10 करोड़ नहीं दिए तो पिता की तरह कर देंगे हत्या’

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी ईमेल में दी गई है. ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

‘ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया’

जीशान सिद्दीकी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि ‘अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी. ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी.

पुलिस ने क्या कहा?

जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की झमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा रही है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 12 अक्टूबर को जीशान के बांद्रा ईस्ट खेरवाड़ी के दफ्तर से बाहर निकलते समय शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने देश के अलग- अलग हिस्सों में छापोमेरी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. उसके बाद से मुंबई पुलिस ने जीशान सहित बाबा सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe