नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की रफ़्तार काफी तेज़, पूरे देश में अब तक 1700 मामले

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण और 123 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के मामले बढ़कर 1700 हो चुके हैं. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

जानकारी के अनुसार, ‘ओमिक्रॉन’ संक्रमणों की संख्या (Omicron cases in India) 1,700 है जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. इस संक्रमण 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं. इसके बाद केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है. 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22,781 की वृद्धि दर्ज की गई है.

आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 3.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,42,95,407 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 145.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe