केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. राज्यपाल सुबह 7.30 बजे होने वाली भोग आरती में भी शामिल हुए. जहां पुजारियों ने उनसे भोग आरती भी करवाई.

ईटीवी भारत के खबर के अनुसार, काफी देर तक ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शिव भक्ति में लीन नजर आए. महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राज्यपाल का पुजारियों ने स्वागत किया.

 

आरती के बाद एसडीएम गोविन्द दुबे और महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें शाल, श्रीफल और महाकाल का प्रसाद देकर सम्मानित किया.

पूजन के बाद उन्होंने बताया कि महाकाल से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की है. ​

 

देश का कल्याण हो, विकास हो और प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़े. राज्यपाल इंदौर में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

इससे पहले राज्यपाल अरबिंदो विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि शिक्षा हमे बेहतर इंसान बनाती है, ताकि हम खुद को पहचानें और इंसानियत की सेवा कर सकें.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe