जामिया के कुलपति ने नए मुख्य कुलानुशासक, गेम्स एवं स्पोर्ट्स निदेशक की नियुक्ति की

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. नावेद जमाल को विश्वविद्यालय का नया मुख्य कुलानुशासक नियुक्त किया है।

इसके साथ–साथ पांच उप कुलानुशासक नियुक्त किए गए हैं: विधि संकाय से प्रो. असद मलिक, जैव प्रोद्योगिकी विभाग से प्रो. निकहत मंजूर, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग से प्रो. तस्मीम अहमद खान, सीआईआरबीएससी से प्रो. राजन पटेल तथा रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. नसीमुल हुदा।

कुलपति ने दंत चिकित्सा संकाय से प्रो. नफीस अहमद को गेम्स एवं स्पोर्ट्स का मानद निदेशक नियुक्त किया है, जबकि जैव प्रोद्योगिकी विभाग से डॉ. मोहम्मद आबिद को विश्वविद्यालय का गेम्स एवं स्पोर्ट्स का मानद उप निदेशक नियुक्त किया गया है।

पश्चिम एशियाई अध्ययन केंद्र (सीडब्लूएएस) के प्रो हेमायुन अख्तर नाजमी को विश्वविद्यालय में नेहरू गेस्ट हाउस का प्रभारी प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। कुलपति ने सभी सेवानिवृत्त अध्यक्षों को उनके कार्यकाल के दौरान उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है।

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe