नई दिल्ली: हमारी सदा ट्रस्ट के अधीन चलने वाले ‘शिक्षा सेंटर’ के छात्रों के लिए दिल्ली में एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन किया गया. जिसमें हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम के नेतृत्व में छात्रों को पिकनिक सह शैक्षणिक भ्रमण के लिए पार्क ले जाया गया. छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराने से बच्चों में कौशल विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है, इसी उद्देश्य के साथ इस पिकनिक का आयोजन किया गया.
छात्रों ने मिलकर लंच खाया. सभी छात्रों को हमारी सदा ट्रस्ट के प्रबंधन की तरफ से ब्रेकफ़स्ट दिया गया. छात्रों ने पिकनिक के दौरान काफी मस्ती की और इस यात्रा को सुखद बनाया.
छात्रों ने पार्क में रंग-बिरंगे फूल, पौधे, पशु-पक्षियों को देख कर बहुत खुश हुए. इस दौरान बच्चों ने ऐतिहासिक भवनों को भी देखा और मस्ती करते हुए नज़र आये. सभी छात्र प्रबंधन की देख रेख में थे और पार्क में घूम कर काफी उत्साहित दिख रहे थे.
‘शिक्षा सेंटर’ के छात्रों को पिकनिक के लिए नेशनल बाल भवन, चिल्ड्रन पार्क और इंडिया गेट ले जाया गया. इस पिकनिक में छात्र और स्टाफ को मिलाकर कुल 25 लोग शामिल थे.
हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने ‘शिक्षा सेंटर’ की ओर से किये जा रहे ऐसे आयोजन पर हर्ष एवं संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल छात्रों को पढ़ाई की तरफ प्रेरित करने, उनके सीखने के अनुभवों को बढ़ाने और कौशल विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हमें उम्मीद है कि यह यात्रा रोमांचक और अनुभव भरी रही होगी, जो उनकी शैक्षिक यात्रा पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगी.
बता दें कि ट्रस्ट छात्रों की विकास और उन्नति के लिए समय-समय पर कार्यक्रम, कैंप और प्रदर्शनी का आयोजन करता रहता है इसलिए समाज के लोगों की भी ज़िम्मेदारी है कि वह भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट (NGO) देश की कई रियासतों में शिक्षा पर काम कर रहा है. लोगों में शिक्षा के लिए बेदारी मुहिम से लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने तक का महत्वपूर्ण कार्य इस ट्रस्ट के ज़रिये 2016 से किया जा रहा है.
ट्रस्ट का मक़सद गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जिससे समाज में शिक्षा का चिराग रोशन हो सके. अपने इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए हमारी सदा ट्रस्ट ने ‘शिक्षा सेंटर’ नाम से एक शिक्षा सेंटर का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2022 को किया है. यह शिक्षा सेंटर दिल्ली के मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी इलाके में खोला गया है जहां पर ज्यादातर प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों से आये परिवार के लोग रहते हैं. इन परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत ज़रूरी है.
इसके अलावा हमारी सदा ट्रस्ट बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिलाने में हमेशा कोशिश करता रहता है और ट्रस्ट का मक़सद समाज की खिदमत के लिए समय समय पर प्रोजेक्ट लांच करके लोगों की मदद करते रहना है.