Chamoli Uttrakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार, 28 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया है. चमोली जिले के ऊंचाई वाले सीमावर्ती गांव माणा के पास हुए इस हादसे में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization) के लगभग 57 कर्मचारी फंस गए थे, जिनमें से आधे से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सीएम धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा
ग्लेशियर टूटने के कारण इस हादसे में फंसे BRO के मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन, सेना और SDRF की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं और रेस्क्यू का कार्य कर रही है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार इस घटना का जायजा ले रहे हैं. सीएम ने आज जनपद चमोली में माणा के निकट हुए हिमस्खलन क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके. हमारी सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता हेतु तत्परता के साथ कार्य कर रही है.
14 अन्य मजूदूरों का किया गया सफल रेस्क्यू
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू की जानकारी देते हुए कहा कि माणा के निकट हुए हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के क्रम में 14 अन्य श्रमिकों को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
माणा के निकट हुए हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के क्रम में 14 अन्य श्रमिकों को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाहर निकाले गए श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। गंभीर रूप से घायल 3 श्रमिकों को आर्मी… pic.twitter.com/z1I0aTjUsL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 1, 2025
तीन मजदूरों का हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
सीएम धामी ने आगे कहा कि बाहर निकाले गए श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. गंभीर रूप से घायल 3 श्रमिकों को आर्मी चिकित्सालय, ज्योतिर्मठ में उपचार हेतु भेज दिया गया है.
अभी तक कुल 47 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है. फंसे हुए अन्य श्रमिकों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कार्य किया जा रहा है.