Ramadan 2025: देशभर में आज रमजान का चांद नजर आया. कल पूरे देश के मुसलमान अपना पहला रोजा रखेंगे. सउदी अरब, यूएई, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत मिडिल ईस्ट के अन्य देशों में आज यानी कि शनिवार, 1 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा गया है. इन देशों में रमजान का चांद कल शुक्रवार की शाम को देखा गया था.
चांद आया नजर कल होगा पहला रोजा
बता दें कि देशभर के प्रमुख हिस्सों दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत सभी जगहों पर चांद नजर आ गया. इसका मतलब है कि कल देशभर के मुसलमान अपना पहला रोजा रखेंगे. रमजान का चांद नजर आने के बाद सभी मुसलमानों ने एक- दूसरे को बधाई दी.
रमजान मुसलमनाों के लिए सबसे पाक महीना
बता दें कि इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों (पिलर) में रमजान प्रमुख है. रमजान का महीना मुसलमनाों के लिए सबसे पाक महीना होता है. इस महीने मुसमानों रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान के महीनें में सभी मुसलमानों के लिए रोजा रखना फर्ज होता है.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद?
भारत में यदि आज यानी कि 1 मार्च को चांद नजर आ गया है. इसका मतलब है कि कल 2 मार्च को पहला रोजा होगा. इस हिसाब से यदि 30 रोजे पूरे होते हैं तो 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. वहीं यदि 29 रोजे ही होते हैं तो 31 मार्च को भारत में ईद मनाई जाएगी. बते दें कि शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर यानी कि ईद मनाई जाती है.