Vishal Yadav Arrested: पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने दिल्ली स्थित नौसेना भवन के अपर डिविजन क्लर्क (UDC) विशाल यादव को गिरफ्तार किया है. विशाल यादव को शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी 30 जून तक पुलिस रिमांड पर
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी नौसेना के क्लर्क विशाल यादव को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उसे 30 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
VIDEO | Jaipur: Navy clerk Vishal Yadav accused spying for Pakistan produced before a local court. He was sent to police remand till June 30. #JaipurNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TutrJD0JT7
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2025
हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी-सुरक्षा) विष्णु कांत गुप्ता के अनुसार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला आरोपी विशाल यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुनसिका का रहने वाला है.
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था विशाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विष्णु कांत गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस टीम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि नौसेना भवन दिल्ली के ‘डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड’ में तैनात विशाल यादव एक महिला हैंडलर के संपर्क में है, जो खुद को ‘प्रिया शर्मा’ नाम से पेश करती थी. वह सोशल मीडिया के जरिए विशाल से जुड़ी और उसे पैसों का लालच देकर सामरिक महत्व की जानकारी साझा करने को उकसा रही थी.
क्रिप्टोकरेंसी और बैंक खातों के जरिए प्राप्त होती थी राशि
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विशाल यादव ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने पाकिस्तान की महिला एजेंट को रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां देना शुरू किया. उसे इसके बदले विशाल को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) और बैंक खातों के जरिए राशि प्राप्त होती थी.
विष्णु कांत गुप्ता ने आगे बताया कि जांच में यह भी पता चला कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे संवेदनशील ऑपरेशन की जानकारी भी साझा की थी.