Israel Attack On Yemen: इजराइल गाजा पट्टी पर गातार हमले कर रहा है. इसी बीच इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमला किया. इजराइल ने हूतियों द्वारा नियंत्रित कई बंदरगाहों पर हमला किया. इजराइल ने यह हमला हूतियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद किया.
इजराइल ने दी थी चेतावनी
इजराइल ने हूती ठिकानों पर हमला करने से पहले चेतावनी भी जारी की थी. इस चेतावनी के कुछ देर बाद ही इजराइल ने हमला किया. इजराइल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि इलाके को जल्द से जल्द खाली कर दिया जाए.
बता दें कि इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने अल हुदैदाह, अल- सलिफ़ और रास ईसा के बंदरगाहों, रास कातिब पावर स्टेशन और जहाज “गैलेक्सी लीडर” में हमला किया. इस हमले के बाद काफी तनाव बढ़ गया है.
IDF ने दी हमले की जानकारी
इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस हमले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर इजराइली वायुसेना के विमानों ने अल हुदैदाह, रास ईसा, सालिफ और रास कनातिब पावर प्लांट के पास के हूती आतंकी ठिकानों पर हमला किया.
IDF ने आगे कहा कि हमलों में ईरानी हथियारों को स्थानांतरित करने और यूएवी और मिसाइलों से इजराइली नागरिकों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जगहों को निशाना बनाया गया.
⭕️ IAF jets, guided by intelligence, struck Houthi terror targets at the ports of Al Hudaydah, Ras Isa, Salif, and the Ras Kanatib Power Plant.
The strikes targeted sites used to transfer Iranian weapons and attack Israeli civilians with UAVs & missiles.
Among the targets: the… pic.twitter.com/xd33PwV1LC
— Israel Defense Forces (@IDF) July 6, 2025
IDF ने यह भी कहा कि इजराइली डिफेंस फोर्सेज इजराइली नागरिकों के लिए खतरों के खिलाफ जहां भी आवश्यक हो कार्रवाई करना जारी रखेगा.
अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के हमले के बाद विद्रोही ग्रुप हूतियों ने इजराइली क्षेत्र की ओर और ज्यादा मिसाइलें दागीं.
‘यमन का भाग्य तेहरान के जैसा’
इजराइली हमलों के बीच इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि यमन का भाग्य तेहरान के भाग्य जैसा ही है. कार्ट्ज ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी इजराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा और जो कोई भी इजराइल के खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा.