Indian origin family Accident In America: हैदराबाद के एक परिवार के चार लोगों की अमेरिका में कार एक्सिडेंट में मौत हो गई. यह परिवार कार में अलबामा के ग्रीन काउंटी में कार से यात्रा कर रहा था इसी दौरान एक मिनी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार मौके पर ही धू- धू कर जलने लगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान वेंकट बेजुगम, उनकी पत्नी तेजस्विनी चोल्लेटी और उनके दो बच्चे सिद्धार्थ और म्रीदा बेजुगम के रूप में हुई है.
सिकंदराबाद का रहने वाला था परिवार
बता दें कि इस हादसे में मारा गया परिवार मूल रूप से हैदराबाद के सिकंदराबाद के सुचित्रा क्षेत्र का रहने वाला था और अमेरिका में यह परिवार डलास के पास ऑबरी स्थित सटन फील्ड्स इलाके में रह रहा था.
हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकट बेजुगम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर डलास लौट रहे थे. इसी दौरान यह भयानक हादसा हुआ, जिसमें पूरा परिवार उजड़ गया.
गलत दिशा में आ रही ट्रक कार से टकराई
कई रिपोर्ट्स के मुताबकि, एक मिनी ट्रक गलत दिशा में तेज गति से चल रहा था और सामने से आ रही कार से टकरा गया. यह टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में आग लग गई. टक्कर के बाद परिवार का कोई भी सदस्य कार से बाहर नहीं निकल पाया और सभी जिंदा जल गए.
शवों को भारत भेजा जाएगा
मीडिया रिपर्टों के मुताबिक, ‘टीम ऐड’ नामक एक एनजीओ मृतकों के परिवार वालों से कॉन्टेक्ट कर रहा है, ताकि शवों को भारत भेजा सके. बता दें कि टीम ऐड एनजीओ प्रवासियों की मदद का काम करते है और ऐसी दुर्घटनाओं में मारे गए प्रवासियों को अपने देश भेजने में मदद करता है.