Homeदेशदिलवालों की दिल्ली में जगहों के नाम बदलने की मांग तेज... बीजेपी...

दिलवालों की दिल्ली में जगहों के नाम बदलने की मांग तेज… बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कर दी यह मांग

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से कई जगहों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. बीते दिनों दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी.

Delhi News: देश में 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ऐतिहासिक जगहों, रेलवे स्टेशनों आदि के नामों के बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. खासकर वैसे जगहों के नाम बदले गए हैं, या फिर बदले जा रहे हैं, जो मुसलमानों से संबंधित हैं. उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ नाम बदलने का सिलसिला अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है. दिल्ली में हाल ही में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से कई जगहों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. बीते दिनों दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी. अब इसी बीच बीजेपी के विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती का नाम बदलने की मांग की है.

‘शकूरबस्ती का नाम बदलकर ‘श्रीरामपुरम’ किया जाए’

शकूरबस्ती विधानसभा से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने शकूरबस्ती का नाम बदलने की मांग की है. करनैल सिंह ने कहा कि शकूरबस्ती का नाम बदलकर ‘श्रीरामपुरम’ किया जाए.

नाम बदलने के लिए कर रहे हैं यह काम

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने नाम बदलने के लिए विधानसभा के लोगों से राय लेनी भी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, करनैल सिंह लोगों के बीच में फॉर्म लेकर जा रहे हैं और उनसे राय ले रहे हैं कि वह शकूरबस्ती का नाम बदलने के पक्ष में हैं या नहीं हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने भी की है नाम बदलने की मांग

बता दें कि दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी हैं, तब से नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. बीते दिनों दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने का प्रस्ताव रखा था. इसके साथ उन्होंने तर्क दिया था कि महाराजा अग्रसेन का दिल्ली के इतिहास में विशेष योगदान रहा है.

‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए’

वहीं इससे पहले चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खांडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है. प्रवाण खांडेलवाल ने रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव के एक पत्र लिखते हुए कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए. बीजेपी सासंद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को नई दिशा दी थी और उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए, वे इसके हकदार हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe