Homeविदेशसीजफायर की बातचीत के बीच इजराइल का गाजा पर हमला जारी... 47...

सीजफायर की बातचीत के बीच इजराइल का गाजा पर हमला जारी… 47 फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइली सेना के घातक हमले में सिर्फ आज सुबह से कम से कम 47 लोग मारे गए. इन मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

Israel kills 47 Palestinians: इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से लगातार गाजा पर नरसंहार कर रहा है. इजराइल के जुल्म से हर दिन दर्जनों से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे है. इजराइली सेना फिलिस्तिनियों को निशाना बना- बना कर मार रही है. इसी सिलसिले में आज यानी कि गुरूवार, 10 जुलाई की सुबह से इजराइली सेना ने कम से कम 47 फिलिस्तीनियों को मार दिया है.

इजराइली सेना के घातक हमले में सिर्फ आज सुबह से कम से कम 47 लोग मारे गए. इन मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

‘इजराइल ने गाजा पर तेज किए हवाई हमले’

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इजराइली सेना ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे कब्जा किए क्षेत्र में सुबह से अब तक कम से कम 47 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

इजराइल के कारण सैकड़ों जिंदगियां खतरे में

वहीं गाजा के सबसे बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि इजराइल की घेराबंदी के कारण ईंधन की कमी के कारण 100 से अधिक प्रीमेच्योर बच्चों और 350 डायलिसिस मरीजों की जिंदगियां खतरे में बनी हुई हैं.

सीजफायर पर क्या अपडेट है?

हमास और इजराइल के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्धविराम की समय-सीमा बढ़ाते हुए कहा कि इस सप्ताह या अगले सप्ताह गाजा में समझौते की बहुत अच्छी संभावना है. वहीं दूसरी ओर हमास का कहना है कि इजराइल के जिद के कारण कतर में बातचीत बेहतर नहीं रही.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

बता दें कि इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 57,575 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,36,879 घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe