Kanwad Yatra Violence: सावन महीने की शुरूआत आज यानी कि शुक्रवार, 11 जुलाई को हो गई और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए राज्यों के जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर कई तरह के खास इंतेजाम किए हैं. हालांकि इनके इतर कई जगहों पर कांवड़िए उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इन घटनाओं पर पुलिस ने कई जगह पर एक्शन लिया है और कड़ी कार्रवाई की है. तो आईए जानते हैं कि कांवड़ियों ने सावन के पहले दिन कहां- कहां हुडदंग मचाया है.
कांवड़ियों द्वारा कई जगहों पर कारों और मोटरसाइकलों की तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है. इन घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
हरिद्वार में कांवड़ियों ने मचाया बवाल
उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार से कांवड़ियों के द्वारा बवाल मचाने की घटना सामने आई है. यहां बहादराबाद थाना इलाके में एक कार कांवड़ से टकरा गई, जिसके बाद कांवड़ियों ने खूब हंगामा मचाया. कांवड़ियों ने लाठी और डंडो से पीट- पीट कर कार को पूरा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही कांवड़ियों ने कार में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की.
हरिद्वार रास्ते पर कांवड़ियों ने गाड़ी सवार को पीटा
कायदे से अगर इसपर पुलिस प्रशासन काबू नहीं कर सकती है तो इस दौरान पूरे रूट पर ग़ैर कांवड़ लोगों के लिए लॉक डाउन कर देनी चाहिए । न वे निकलेंगे न कोई टकराव होगा! pic.twitter.com/1EBQhDMjSc
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 11, 2025
तीन कांवड़िए गिरफ्तार
इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन कांवड़ियो को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में कार तोड़फोड़ मामले में हरिद्वार पुलिस ने FIR दर्ज कर 03 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही प्रगति पर है.
रुड़की में भी कांवड़ियों का हुडदंग
हरिद्वार के अलावा, उत्तराखंड के रुड़की में भी कांवड़ियों ने खूब बवाल मचाया. हरिद्वार-रुड़की स्टेट हाइवे पर बेलडा गांव के पास कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद बीच सड़क पर खूब हंगामा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देश की संपत्ति की रक्षा करते हुए कुछ राष्ट्रभक्त
उत्तराखंड के रूड़की में गाड़ी का कोना छू जाने मात्र से कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कुछ देशभक्तों ने लोगों के साथ मारपीट करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की
यह वो देश है जहां दलितों के मामूली विवाद पर देशद्रोह का मुकदमा लगता… pic.twitter.com/o18wXKRGv2
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) July 11, 2025
पांच कांवड़ियों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर भी पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हए कार्रवाई की. स्थानीय पुलिस ने कहा कि रुड़की के पास हाईवे पर जल ला रहे कांवड़ियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन को नुकसान पहुंचाने व चालक से मारपीट की घटना में हरिद्वार पुलिस ने गाजियाबाद निवासी पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और मुकदमा दर्ज किया है.