Homeविदेशइजराइल ने गाजा के सहायता केंद्र में की अंधाधुंध फायरिंग... 65 लोग...

इजराइल ने गाजा के सहायता केंद्र में की अंधाधुंध फायरिंग… 65 लोग मारे गए, IDF का दावा- 48 घंटों में 250 बार किया हमला

इजराइली सेना की गोलीबारी में आज सुबह से कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए. वहीं इजराइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में 250 बार गाजा में हमला किया.

Israel Attack Gaza Update: इजराइल लगातार गाजा में हमले कर रहा है. हाल के दिनों में इजराइली सेना ने गाजा में हमले और भी तेज कर दिए हैं. इजराइल ने आज यानी कि शनिवार, 12 जुलाई को भी अंधाधुंध गोलीबारी की. इस गोलीबारी में आज सुबह से कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए. वहीं इसके साथ ही आज इजराइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 48 घंटों में 250 बार गाजा में हमला किया.

पिछले 48 घंटों में गाजा पर 250 बार किया हमला

इजराइली सेना ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दो दिनों यानी कि 48 घंटों में गाजा पर 250 बार हमला किया. इसके साथ ही इजराइली सेना ने दावा किया कि उनके सभी हमले आतंकवादी ठिकानों पर थे.

इजराइली सेना ने आगे कहा

इजराइली सेना ने बयान में आगे कहा गया कि पांच डिवीजन अब भी उस एन्क्लेव पर आक्रमण कर रहे हैं और उसकी वायुसेना ने सैनिकों की मदद करते हुए दर्जनों लोगों को मार डाला है, जिसमें उत्तरी गाजा के शुजायिया और जैतून इलाके भी शामिल हैं.

अल जजीरा के हवाले से गाजा अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि सुबह से अब तक इजराइली हमलों में 65 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 30 लोग सहायता केंद्रों में राशन लेने के दौरान मारे गए.

वितरण केन्द्र में इजराइली सेना ने की अंधाधुंध गोलीबारी

वहीं अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ गाजा में जी.एच.एफ. द्वारा संचालित एकमात्र खाद्य वितरण केन्द्र पर इजराइली सेना की गोलीबारी कम से कम 30 लोग मारे गए और 130 घायल हो गए. रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली सेना ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की.

अब तक इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कल तक कम से कम 57,762 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 137,656 घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe